अत्यंत दुःखद
ब्रेकिंग
सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत
अलका प्रमोद तिवारी स्कूल के प्रबंधक आनंद सिंह 48 पुत्र कौशलेश सिंह वर्ष निवासी बेलहा थाना लालगंज प्रतापगढ़ अपने स्कूल के प्रिंसिपल सर्वेश द्विवेदी पुत्र जवाहर 37 निवासी शीतल मऊ थाना लालगंज व शिक्षक अजय वर्मा इनहन थाना लालगंज के साथ अपने कार से विद्यालय के किसी काम से खीरी लखीमपुर गए थे । लौटते समय लखनऊ रायबरेली राजमार्ग पर बछरावां सोनी ढाबा के सामने पीछे से ट्रक में एक्सीडेंट हो गया।एंबुलेंस की मदत से सीएचसी बछरावां लाया गया जिसमें डॉक्टरों ने सर्वेश द्विवेदी की मौत की पुष्टि की और आनंद सिंह को चोट आई वा अजय वर्मा को भी मामूली चोट आई ।घटना लगभग 12.30 बजे रात की है