यूपी: मेरठ पुलिस ने 3 फरवरी को सुहैल, आहिल की गाँजे के साथ गिरफ्तारी दिखाई।
कोर्ट में लड़कों ने बताया- उन्हें पुलिस ने 3 नहीं, 2 फरवरी को उठाया, पूरा केस फर्जी है।
अब कोर्ट ने पुलिसवालों की लोकेशन, थाने की CCTV फुटेज माँगी है।
कोर्ट ने कहा कि- ये मत कहना कि CCTV खराब हैं।