काव्य संग्रह का सिक्किम के राज्यपाल करेंगे क्षत्रिय सभागार में लोकार्पण
सुल्तानपुर के क्षत्रिय सभागार में 5 फरवरी को होगा साहित्यकारों का जमावड़ा
सुल्तानपुर।डाॅ एम.पी सिंह की कृति का सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य 5 फरवरी 2024 को लोकार्पण करेंगे।वरिष्ठ भाजपा नेता, समाजशास्त्री एवं साहित्यकार डाॅ एम पी सिंह की कृति हिमालय के आंगन से (यात्रा संस्मरण) एवं विरवा काव्य संग्रह के लोकार्पण समारोह में सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य मुख्य अतिथि होंगे एवं प्रो. (डॉ) राधेश्याम सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। आभार ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष संजय सिंह एडवोकेट करेंगे। सिक्किम के महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य रविवार 4 फरवरी को जिले में आ जाएंगे।वह रात्रि विश्राम पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में करेंगे।विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य 5 फरवरी को 10:30 बजें कार्यक्रम स्थल क्षत्रिय सभागार, एमजीएस इंटर कालेज परिसर में पहुंचेंगे। लगभग 2 घंटे कार्यक्रम में रहने के बाद महामहिम राज्यपाल 12:30 बजे बिजेथुआ महावीरन के लिए प्रस्थान करेंगे।