
बिग ब्रेकिग प्रतापगढ़
तेज गति ट्रक अनियंत्रित हुआ भीषण सड़क हादसा ।
अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर समेत 112 पीआरवी गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर
इस सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत एक सिपाही घायल
घटना स्थल पर एडिशनल एसपी,क्षेत्राधिकारी सिटी,कोतवाली पुलिस समेत स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद।
हादसे में घायल सिपाही को पुलिस व स्थानियों लोगों की सहायता से निकलने का प्रयास ।
घायल विकास सिंह सिपाही को उपचार के लिए जिला मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती
इलाज के दौरान सिपाही को हालत नाज़ुक देखते हुए प्रयागराज किया रिफर ।
चिलबिला चौकी क्षेत्र के चंवर क्षेत्र के पास का मामला।