
स्लग:प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खुद को मारी गोली
एंकर:यूपी के बुलंदशहर मे स्याना कोतवाली क्षेत्र एक प्रेमी ने जब उसकी प्रेमिका उसे नहीं मिला तो प्रेमी युवक ने पूरी फिल्मी अंदाज में पहले प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की और फिर खुद को भी गोली मार कर जान दे दी बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया है की युवती की शादी तय हो गई थी 13 फरवरी को उसकी शादी होनी थी पुलिस ने खून से लटपट प्रेमी युगल के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
ऐसे हुआ प्रेमी कथा का अंत!
बुलंदशहर जनपद की स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव नयावास निवासी एक टीटू 30 वर्ष पुत्र वीर सिंह पड़ोस में ही रहने वाला युवती से प्रेम करता था बताया जाता है की युवती का विवाह उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दिया था 13 फरवरी को यूवती की बारात आनी थी और यूवती के शादी कार्ड परिजन बांटने में व्यस्त है बताया जाता है की युवती घर पर थी जब प्रेमी युवक को प्रेमिका के विवाह की जानकारी मिली तो आज प्रेमी युवक हाथ में तमंचा लेकर प्रेमिका के घर में घुस गया और प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी प्रेमिका की हत्या