हरदा की पटाखा फैक्ट्री में फिर हुआ ब्लास्ट, अब तक 13 की मौत, कलेक्टर-एसपी पर गिर सकती है गाज
Madhya Pradesh Harda मध्य प्रदेश के हरदा जिले की पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड ने स्तब्ध कर दिया है। पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह 11 बजे लगी आग के बाद शाम करीब 6.30 बजे एक बार फिर धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि ये ब्लास्ट यहां रखे बारूद में आग लगने से हुआ। इस आग के कारण रेस्क्यू में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि फायर ब्रिगेड की 100 गाड़ियां खाली होने के बावजूद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। मलबा हटाते ही यहां आग की लपटें देखने को मिल रही हैं।
अब तक 13 की मौत
इस भीषण अग्निकांड में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब 25 लोग लापता हैं। वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। कहा जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में स्थित इस फैक्ट्री में अग्निकांड के बाद आसपास से गुजर रहे बाइक सवारों के भी चीथड़े उड़ गए।