भदनपुर भटूरा मार्ग पर हादसों को न्योता देते ओवरलोड ट्रैकों पर प्रशासन मेहरबान
मैहर:- भदनपुर भटूरा मार्ग पर इन दिनों ओवरलोड ट्रैकों का तांडव कुछ इस कदर जारी है कि हादसों के बाद भी प्रशासन की आंख नहीं खुलती हैं। मीडिया और स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद खानापूर्ति के लिए माईनिंग का अमला पहुंचता तो है मगर तब तक पहले ही इनके मालिकों को पता चल जाता है कि आंख में पट्टी बांधे मूक दर्शक बने चेक पोस्ट पर शासन मुस्तैद है। और तभी से जब तक प्रशासन का हमला मौजूद रहता है तब तक ओवरलोड ट्रैकों का सन्नाटा छा जाता है।यह बड़ा सवाल है कि आखिर इसकी जानकारी इन मालिकों तक पहले से कैसे पहुंचती है। इसका साफ़ मतलब है कि कहीं न कहीं जिला प्रशासन की मिली भगत से ही यह ओवरलोड ट्रक बेखौफ होकर रोड पर ताबड़तोड़ दौड़ते हैं। न इन्हें हादसों से मतलब है और ना ही किसी का डर भय।और हो भी कैसे जब सैंया भय कोतवाल तो डर काहे का!