सिंचाई विभाग के कार्यालय में दिन में ही सज जाती है शराबियों की महफिल
सुल्तानपुर।दारू का अड्डा सिंचाई विभाग कार्यालय बन गया है।शाम होते ही यहां शराबी कर्मचारियों की महफिल सज जाती है।देर शाम तक जाम छलकता है। बेखौफ कर्मचारियों का कहना था कि वीडियो बनाओ, वायरल करो,होने वाला कुछ नही है। चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का शराब और प्रतिबंधित सामग्री खाते समय का वीडियो फोटो वायरल होने से विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारी बोले जांच कर कार्रवाई की जायेगी।