
राहुल गांधी से सवाल करने पर पत्रकार कि पिटाई
पत्रकारों से अनुरोध है कि राहुल गांंधी से कोई सवाल न पूछें, वरना पीट दिये जाएंगे
ये कांग्रेस का नया चलन है
लखनऊ में इंडिया न्यूज़ के रिपोर्टर शिव प्रसाद को कांग्रेसियों ने राहुल गांंधी के उकसावे पर पीट दिया। उसका बस इतना सा सवाल था कि – “सपा से गठबंधन है या टूट गया?
फिर राहुल के उकसावे पर शिव प्रसाद की जबरदस्त पिटाई हो गयी!