सरकार की योजना को मटिया मेल कर रहे हैं ग्राम सभा ग्राम प्रधान
गरीब आशाहाय है लोगों को नहीं दे पा रहे हैं ग्राम प्रधान छत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को बेकार करने का काम कर रहे हैं ग्राम प्रधान
जनपद प्रतापगढ़ विकासखंड सदर ग्राम सभा रेडवीर पड़वासी के ग्राम प्रधान ओमप्रकाश द्वारा अपने ग्राम सभा के लोगों को आवास मुहैय्या नहीं करवाया जिससे कि ग्रामीणों में बड़ा आक्रोश है केवल कागजों की लीपा पोती से चल रहा है ग्राम सभा