
ब्रेकिंग न्यूज
प्रतापगढ़
दिव्यांग नीरज यादव दोनों आंखों से सूर है
सेंसर छड़ी के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है
दिव्यांग नीरज यादव आज कलेक्टर कार्यालय अपनी समस्या के सम्बंध में गया
कार्यालय पर उसको बैठाया गया, दिव्यांग के हाथ से कोई व्यक्ति उसका प्रार्थना पत्र लेकर चला गया
दिव्यांग नीरज यादव दोनों आंखों से सूर होने के नाते चिल्लाता रह गया
प्रार्थना पत्र लेकर जाने वाले को तनिक भी मानवता उसके हृदय में नही दिखा
दिव्यांग पट्टी ब्लाक के ग्राम शर्मा से किसी तरह कलेक्टर कार्यालय प्रतापगढ़ पहुंचा
दिव्यांग के प्रार्थना पत्र पर 19 फरवरी को उपमुख्यमंत्री के निजी सचिव शासन सुनीत कुमार का आदेश जिला दिव्यांगजन अधिकारी के लिए लिखा हुआ था
यदि जिला दिव्यांगजन अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार मोबाईल नम्बर ९४१५४६१३४४ तलक यह ब्रेकिंग पहुंच रही हो तो कृपया दिव्यांग नीरज यादव की समस्या का समाधान करें।
जनपद के समस्त समाजसेवी संगठन से आवाहन करता हूं कि दिव्यांग नीरज यादव की मदद करें।
दिव्यांग नीरज यादव निवासी ब्लाक पट्टी ग्राम शर्मा मोबाईल नम्बर 7526015053