बजबजाती एवं खुली नालियां दे रही बीमारियों को आमंत्रण
प्रतापगढ़ भयहरण संवाद
तहसील सदर अंतर्गत ग्राम चक्काजी प्रतापगढ़ ग्रामीण में साफ़ सफाई व्यवस्था ध्वस्त।
नालियों की सफाई न होने से गांव में मच्छरों की संख्या में इजाफा।
नालियों के इस तरह खुले रहने से बच्चे हो रहे चोटिल।
नही हो रही नालियों की सफाई।
नालियों की सफाई न होने से बीमारियां दे रही दस्तक।
सफाई कर्मचारियों में नही रहा प्रशासन का भय।
जिम्मेदारों को फोन करने पर मिल रहा है सिर्फ आस्वाशन।
मामला प्रतापगढ़ ग्रामीण के ग्राम चक्काजी का।