सुल्तानपुर ब्रेकिंग
गांजा-पिस्टल व अवैध तमंचे के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार। प्रतापगंज अहिमाने से प्रतापगढ़ के युवक के उड़ाये थे 35 हजार रुपए। पुलिस ने आरोपी अब्दुल बिलाल निवासी दरियापुर सूरज टाकीज के पास से बरामद किया पिस्टल व 5500 रुपए। आरोपी सलमान निवासी कजियाना कोतवाली प्रतापगढ़ के पास से बरामद हुआ 5080 रुपए व अवैध तमंचा। चोरी की बाइक व 460 ग्राम गांजा भी हुआ बरामद। कोतवाली देहात पुलिस ने विकवाजीतपुर के पास से की है गिरफ्तार