
कौशाम्बी ब्रेकिंग —-
ट्रैक्टर ट्राली ओवरलोड गाड़ियों की ख़बर प्रकशित मामले को डीएम ने लिया संज्ञान।
—ओवरलोड बालू लदी गाड़ियों पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम कारवाई लगातार जारी।
—DM राजेश राय के आदेश के बाद DMO-RTO हुए सख्त
—दस ओवरलोड ट्रक-ट्रैक्टर किए गए सीज।
—DM को धोखे में रखकर ओवरलोड वाहनों से जिले में हो रहा था परिवहन।
— ओवरलोड वाहन चालक गाड़ी छोड़-छोड़ कर भागे।
—जिला प्रशासन संयुक्त टीम की कारवाई से ओवरलोड वाहनों में हड़कंप।
—ओवरलोड वाहनों को पास करने वाले पासर तक नहीं पहुंच सकी अभी तक पुलिस,हाथ खाली।
—कड़ा धाम थाना के अलीपुर जीता मार्ग और लेहदरी मार्ग का मामला।