खुदकुशी करने आए युवक की बच्चा बैंक के छात्रों ने बचाई जान
प्रतापगढ़। होली पर्व पर रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी करने आए युवक की जान बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी की टीम ने बचाई। उनके इस कार्य की सराहना हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मां बेल्हा देवी धाम रेलवे स्टेशन से बनारस की तरफ जाने वाली रेलवे लाइन पर दोपहर के समय एक युवक लेटा हुआ था। उसकी साइकिल लाइन के किनारे रास्ते पर खड़ी थी। उस जगह से कुछ दूरी पर बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा संचालित फ्री स्टडी सेंटर पर होली खेल रहे छात्रों और ग्रुप के सहयोगियों को इसकी जानकारी हुई। वो लोग भागते हुए लाइन पर पहुंचे। ट्रैक के बीचों बीच लेटे युवक को उठाकर बाहर ले आए। बताया जाता है कि युवक नशे में था। आत्महत्या करने की वजह पूछने पर उसने बताया कि घर वालों ने उससे झगड़ा किया है। खाना, पानी नहीं देते हैं। सेंटर के प्रिंसिपल शनि ने बताया कि जनता एक्सप्रेस और पंजाब मेल आने के समय की यह घटना है। ट्रैक पर लेटा युवक भंगवा गांव का है। समझा बुझाकर घर भेजने में उसकी मदद की गई। ग्राम प्रधान रोहित, भाजपा नेता रमेश मौर्य, समाज सेवी राजकुमार मोदनवाल, मोनू मोदनवाल, रेल कर्मी बीके तिवारी समेत कई लोगों ने बच्चा बैंक के छात्रों के कार्य की सराहना की है।