कौशाम्बी के रास्ते से होकर गुजरा माफिया मुख्तार अंसारी का शव
दमदार 24न्यूज़ __
यूपी के बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक माफिया मुख्तार अंसारी की कल रात हार्ट अटैक से मौत हो गई,परिजनो की मौजूदगी में शुक्रवार की सुबह मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम वीडियो ग्राफी के बीच कराया गया है,मुख्तार अंसारी का शव ले जाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने रूट प्लान तैयार कर लिया है।
मुख्तार अंसारी का शव लगभग 400 किमी के सफर में 2 दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ बांदा से राजा पुर चित्रकूट से महेवा घाट से समदा चौराहा मंझनपुर गेरसा चौराहा बाई पास होते हुए अगले गंतव्य को रवाना हुआ़।
कौशाम्बी जनपद में मुख्तार अंसारी के शव के साथ चल रही गाडियों का काफिला कोखराज हंडिया बाईपास से गुजरकर प्रयागराज बाईपास होते हुए भदोही पहुंचाभदोही से वाराणसी होते हुए गाजीपुर जाने का रूट भी पुलिस ने तैयार किया है।
इसके लिए पुलिस जगह जगह तैनात की गई है,इस काफिले में एम्बुलेंस के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे,वही मुख्तार अंसारी के परिवार के लोगों की गाड़ियां काफिले के बीच में चलती रही।