नवादा बिहार _
दमदार 24न्यूज़ __
नवादा बिहार मेँ मोदी का धमाकेदार भाषण __
दरअसल इस समय लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैं और जनता को संबोधित करके BJP के लिए वोट मांग रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने आज रविवार को बिहार के नवादा से बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा. PM मोदी ने कहा, मोदी ने गारंटी दी थी कि देश को आंख दिखाने वालों को सबक सिखाएंगे. देश को जो पहले आंख दिखाते थे, अब वे आटे के लिए भटक रहे हैं.