सहारनपुर __
दमदार 24न्यूज़ सहारनपुर जिला संवाददाता रित्विक रमन की ख़ास रिपोर्ट __
एसएसपी डॉ विपिन ताडा के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने महिला मुख्य आरक्षी ममता धामा एवं महिला आरक्षी शालिनी शर्मा को किया सम्मानित।
पीआरवी-0979 पर तैनात रहते हुए कर्तव्यनिष्ठा, तन्मयता एवं सेवाभाव से अपनी ड्यूटी किए जाने पर प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।।