प्रतापगढ़ पट्टी __
दमदार 24न्यूज़ जिला चीफ़ संजय पाण्डेय __
प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट कें द्वारा पुलिस प्रशासन कों सम्मानित किया गया ॥
दरअसल पट्टी कोतवाल आलोक कुमार व पृथ्वीगंज पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मीकांत सिँह सेंगर जो कि बहुत ही कर्तव्यन्निष्ठ,मिलनसार है ॥आज उनको दमदार 24न्यूज़ व प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय की तऱफ से सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और साथ मेँ आत्मीय मुलाकात करते हुये कई अहम् मुद्दों पर वार्तालाप भी हुआ ॥आपको बतादें कि इस सम्मान कार्यक्रम मेँ ज़िला अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय के साथ विवेक पाण्डेय,बिंदु पाठक अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहें ॥आज प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत है और भारत सरकार की नीतियों कों जन जन तक पहुँचा रहा है जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाण्डेय देश व समाज की अखण्डता के लिये निरन्तर प्रयासरत है और उन्हींने क़हा कि इस संस्था मेँ सभी लोग सम्मलित हो सकते है ॥