
प्रतापगढ़ __
श्रीराम नवमी के शुभ अवसर पर दमदार 24न्यूज़ जिला चीफ़ संजय पाण्डेय ने बेजेथुवा महावीरन मेँ दर्शन किया _
दमदार 24न्यूज़ __
दरअसल आज राम नवमी के शुभ अवसर पर प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के अन्तर्गत देश की धड़कन समाचार पत्र का शुभारम्भ होने पर प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष व दमदार 24 न्यूज़ के जिला चीफ़ संजय कुमार पाण्डेय ने विजेथुवा महावीरन में जाकर दमदार 24 न्यूज व देश की धड़कन समाचार पत्र के उन्नति के लिये श्री हनुमान जी से प्रार्थना किया ॥आपको बतादें कि प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के अन्तर्गत मीडिया का हर प्लेटफार्म निरन्तर कार्यरत है प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने लोंगों से आग्रह किया कि आप सब सत्यापित राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्था से जरूर जुड़े और उन्होंने अपने जनपद वासियों कों राम नवमी की बधाई भी दिया ॥