सहारनपुर–दमदार 24 न्यूज
सहारनपुर में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सहारनपुर जिले को मिली 35 कंपनी पैरामिलिट्री।
749 मतदान केंद्र क्रिटिकल की श्रेणी में जनपद में।
22 जोन और 216 सेक्टर में बांटा गया है सहारनपुर को।
सील रहेगी राज्यो और दूसरे जिलों की सीमाएं।
35 कंपनियों में बीएसएफ,आईटीबीपी, एसएसबी और सीआरपीएफ है शामिल।
सहारनपुर में मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा करने के लिए अर्द्धसैनिक बलो को तैनात किया जाएगा इसके लिए सहारनपुर जिले को 35 कंपनी आवंटित की गई है।
-डॉ विपिन ताडा एसएसपी, सहारनपुर