प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 17.04.2024
हत्या के प्रयास के अभियोग में 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना पट्टी)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना पट्टी के उ0नि0 श्री श्यामसुन्दर गिरि मय हमराह का0 विधिचन्द्र, का0 गुलशन यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/ विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 536/2023 धारा 307,323,504,506,341,427 भादवि के अभियोग से संबंधित वांछित 01 वांछित अभियुक्त अंकित सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम असुढी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के कुम्हिया मोड़ कस्बा पट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01. अंकित सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम असुढी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम- श्री श्यामसुन्दर गिरि मय हमराह का0 विधिचन्द्र, का0 गुलशन यादव थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ ।