
जनपद प्रतापगढ़ सी.एम.ओ कार्यालय की R. O. मशीन बनी शोपी
भीषण गर्मी के चलते सी.एम.ओ कार्यालय के अधिकारी भी नहीं दे रहे ध्यान
सूत्र जनपद प्रतापगढ़ सी.एम.ओ कार्यालय का पूरा मामला है जहां पर भीषण गर्मी के होने के बाद भी दुरुस्त नहीं हो पाई सी.एम.ओ कार्यालय की R. O मशीन वहीं के कर्मचारी पानी के लिए तरस रहे हैं खुद बाहर से R. O पानी मंगवाने पर मजबूर सी. एम. ओ कार्यालय का हाल बेहाल अधिकारी नहीं ले रहे हैं संज्ञान