प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 25.04.2024
01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार (थाना रानीगंज)
जनपद के थाना रानीगंज के उ0नि0 श्रीराजनारायण यादव मय हमराह उ0नि0 गिरिजाप्रसाद सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्रतलाश वाछित, वारण्टी अभियुक्त एवं विवेचना के दौरान एसटी नं0 207/20222, मु0अ0सं0 525/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित वारण्टी 01 अभियुक्त नन्दलाल यादव पुत्र भईयालाल यादव निवासी ग्राम सराय सुल्तानी थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।