शादी के दूसरे दिन पति ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, मौत
प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र के खजुरी गोसाईं का पूरा में नव विवाहित जोड़े के हाथ की मेंहदी नहीं छूटी थी कि नव विवाहित जोड़े के सपने चूर हो गए शादी विवाह संपन्न हुए एक दिन बीते थे कि पति ने ट्रेन के आगे छलांग लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली,हसी खुशी वाले घर में मातम छा गया , प्राप्त जानकारी अनुसार गोसाई का पूरा गांव निवासी हरिश्चंद्र के लड़के विशाल की शादी 22 अप्रैल को बारात बारा थाना क्षेत्र के एक गांव में शम्भू नाथ की पुत्री रूपा से हुई थी ,23 अप्रैल को हंसी-खुशी दुल्हन विदा होकर अपने ससुराल गोसाई का पूरा आ गई और 24 अप्रैल को रात क्या हुआ नव विवाहित जोड़े की बीच कि कोई जानकारी परिजनों को नहीं हो सकी 25 अप्रैल को सुबह विशाल बिना किसी को बताएं घर से गायब हो गया और उसी दिन देर शाम को विशाल करछना थाना क्षेत्र के समीप रेल लाइन पर ट्रेन के आगे छलांग लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली, जानकारी होने पर हंसी-खुशी वाले घर में मातम छा गया लोग भी नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि नव विवाहित जोड़े को इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया हालांकि की परिजन कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है सूचना पाकर मौके पर पहुंची करछना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इस घटना से लोगों में अपने मुताबिक अलग अलग तरीके से चर्चाएं हो रही है।