
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 26.04.2024
01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार (थाना नवाबगंज)
जनपद के थाना नवाबगंज के उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह मय हमराह का0 तेजप्रकाश द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वाछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0नं0 684/2008, मु0अ0सं0 88/07 धारा 323, 504, 506 भादवि से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त प्रेम यादव पुत्र रामदुलारे यादव निवासी किशुनदासपुर थाना नवाबगंज, जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।