प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 06.05.2024
हत्या के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना बाघराय )
दिनांक 03.05.2024 को थाना क्षेत्र बाघराय के ग्राम काशीपुर डुबकी गांव के पास आरोपीगण द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से हमले करने पर 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी, इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 03.05.2024 को थाना बाघराय में मु0अ0सं0 145/2024 धारा 147, 148, 149, 504, 286, 341, 302, 120बी भादवि 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5, 3(2)5क एससी/एसटी एक्ट बनाम 09 व्यक्ति व कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे,
इसी क्रम में आज दिनांक 06.05.2024 को थाना बाघराय के उ0नि0 श्री दिनेश कुमार मय हमराह यूटी उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार पाठक, का0 अंकित कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग,जांच प्रार्थना पत्र एवं विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियोग उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त 1- निशान्त तिवारी उर्फ देवन्द्र तिवारी पुत्र फत्ते तिवारी उर्फ उमाकान्त तिवारी निवासी ग्राम पण्डित का पुरवा काशीपुर डुबकी थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के भिटारा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- निशान्त तिवारी उर्फ देवन्द्र तिवारी पुत्र फत्ते तिवारी उर्फ उमाकान्त तिवारी निवासी ग्राम पण्डित का पुरवा काशीपुर डुबकी थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री दिनेश कुमार मय हमराह यूटी उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार पाठक, का0 अंकित कुमार थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़।