प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 09.05.2024
02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार (थाना अन्तू)
जनपद के थाना अन्तू के उ0नि0 श्री जयकिशुन मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0अ0सं0 764/2008 धारा 504, 506, 427 भादवि थाना अन्तू से सम्बन्धित एनबीडब्लयू वारण्टी अभियुक्त गिरजाशंकर पुत्र अशर्फीलाल नि0ग्राम गौराडांड थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ व 02 वारण्टी अभियुक्त मु0अ0सं0 357/2015 धारा 147, 323, 504, 506 भादवि व धारा 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट थाना अन्तू से सम्बन्धित एनबीडब्लयू वारण्टी अभियुक्त राजेश पुत्र रामराज नि0ग्राम मदारी का पुरवा रायचन्द्रपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।