प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 10.05.2024
कुल 06 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार (थाना जेठवारा)
जनपद प्रतापगढ़ में थाना जेठवारा के उ0नि0 श्री वंशीधर राय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0नं0 162/01 धारा 323, 324, 504 भादवि से संंबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त रामप्यारे पुत्र अमरनाथ वर्मा निवासी बुढियापुर थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
उ0नि0 श्री विधानचन्द्र राय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0नं0 267/2012, मु0अ0सं0 280/11 धारा 452, 325, 323, 504, 506, 427 भादवि से संंबंधित 02 वारण्टी अभियुक्त, 01. पंकज पाण्डेय पुत्र बीरेन्द्र कुमार पाण्डेय 02. हरिशंकर पाण्डेय पुत्र रामकुमार पाण्डेय निवासीगण पूरे बेनीराम भावनपुर थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
उ0नि0 श्री गणेशदत्त पटेल मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0नं0 1187/03 धारा 323,504 भादवि से संंबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त राम बहादुर पुत्र रामऔतार निवासी छिटाही H/O गंभीरा थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
उ0नि0 श्री आशीष पटैरिया मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0नं0 379/2011, मु0अ0सं0 236/2010 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 325, भादवि व 7 सीएल एक्ट से संंबंधित 02 वारण्टी अभियुक्त, 01. रफीक पुत्र हबीब 02. तफज्जुल पुत्र जलील निवासीगण शाहीपुर कटबढ़ थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ को उनकें घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।