बिग ब्रेकिंग् न्यूज़ :-
● अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाले युवक को बिहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर छोड़ा
● अपराधो को बढ़ावा दे रहा बिहार थाना के हल्का no.3 में तैनात दरोगा
● मामला कैसा भी हो सेटिंग करने में माहिर कृष्णरेन्द्र दरोगा
● उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि खराब करता बिहार थाना में तैनात दारोगा
● दरोगा से क्षेत्रीय जनता हो गई त्रस्त हर मामलों में साठगांठ कर भ्रष्टाचार को देता है बढ़ावा।
? ● बिहार थानाक्षेत्र के अंर्तगत नया खेड़ा निवासी दहशत गर्द विनोद पुत्र रमेश अवैद्य तमंचे के साथ फोटो की थी वाइरल ।
? ● हल्का दरोगा कृष्णेद्र यादव ने वायरल फ़ोटो के आधार दशहत गर्द युवक को घर से दर दबोचा था। गिरफ्तार करने के समय गाँव वाले की माने तो एक चाकू भी बरामद की थी।
? रातभर थाने में बिठाकर दहशत गर्द युवक को मय अवैद्य तमंचे के साथ युवक से साठगांठ कर छोड़ दिया।
? अचार संहिता लागू होने के बाद भी दहशत गर्द युवक पर नही की गई कार्यवाही।
? जिम्मेदार अधिकारी दरोगा की करतूतों पर डालते है पर्दा