ओवरलोड ट्रक की टक्कर से ११००० केवीए पोल टूटा, बड़ा हादसा होने से बचा किन्तु विद्युत आपूर्ति ध्वस्त
पट्टी नगर के वार्ड न०7 में भारत सिंह इंटर कालेज के पीछे स्थित खाद एवं बीज गोदाम का माल लाद कर आ रही ट्रक की टक्कर से बड़ा हादसे होते होते बचा, किंतु पोल टूट जाने से किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है हालांकि फिलहाल विद्युत आपूर्ति रोक दी गई है ताकि हादसे से बचा जा सके । ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व भी इसी प्रकार से इसी गोदाम में माल उतार रही ट्रक ने खंभा तोड़ा था और भयानक हादसा होने से बचा था जहां मजदूर भी काम कर रहे थे ।
भारी वाहनों के लगातार आवागमन से माह भर के भीतर सड़कें गड्ढों में तब्दील
बिना परमिशन अधिक भार वाले वाहन आने जाने से सड़कें भी बनने के माह भर के भीतर ही क्षतिग्रस्त हो जाती हैं और आम जन को भारी परेशानी उठानी पड़ती है । ऐसे में शासन प्रशासन और विभाग आंखे मूंदे हुए है ।
सभासद गौरव श्रीवास्तव ने उक्त मामले को संज्ञान लेते हुए जे०ई० से वार्ता की है तथा तत्काल कार्यवाही कर बिजली बहाल किए जाने की मांग की है । इसी क्रम में उन्होंने मांग की है कि उक्त मार्ग पर क्षमता से अधिक वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगे तथा गोदाम स्वामी द्वारा सावधानी रखी जाए ।