पहले मतदान फिर जलपान,अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विवेक पांडेय स्वयंसेवक के नेतृत्व में पुरेबंशीधर रेडिगारापुर में एक बैठक का आयोजन किया गया
जिसमें उपस्थिति सभी लोगों को बताया गया की अपने मत के अधिकार को जाने और राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें और दूसरों को भी राष्ट्रहित में मतदान करने के लिए जागरूक और प्रेरित करें।
बैठक में मुख्यरूप से प्रधान रमाशंकर तिवारी जी, पूर्व प्रधान कृष्ण नारायण पांडेय जी,श्रीमान अशोक जी,शिवप्रसाद जी,श्रीकांत पांडेय जी,ज्ञानेश नारायण उपाध्याय जी,विमल पांडेय जी,राजकुमार पांडेय जी,रविकांत पांडेय जी और गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे