उत्तर प्रदेशताजा खबर
जूतों तले जिसे पुलिस अधिकारी ने कुचला वही आनंद भदौरिया सांसद बने
जूतों तले जिसे पुलिस अधिकारी ने कुचला वही आनंद भदौरिया सांसद बने –
ये तस्वीर जून 2011 की है UP में बसपा सरकार थी अखिलेश यादव किसी मामले में लखनऊ में गिरफ्तार हो गए SP कार्यकर्ताओं ने प्रोटेस्ट शुरू कर दिया जमीन पर गिरे एक SP कार्यकर्ता को सीनियर IPS अधिकारी द्वारा जूतों से रौंदा जा रहा था।
ये SP कार्यकर्ता कोई और नहीं आनंद भदौरिया ही थे, जो कल UP की धौरहरा सीट से सांसद बन गए हैं।