पट्टी में प्राइवेट पैथालॉजी में जांच के नाम पर खेल, मरीज परेशान
पट्टी।
पट्टी नगर में स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डाक्टर कमीशन खोरी के चक्कर में मरीजो के लिए आफत का सबब बन चुके है। प्राइवेट पैथोलॉजी पर बीमार मरीज के तीमारदार को भेज दिया जाता है और अच्छा खासा कमीशन डॉक्टर डकार जाते हैं जिससे तीमारदार परेशान हो जाते हैं।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को आम जनमानस तक मुफ्त पहुंचने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाता रही है। वहीं पट्टी नगर रायपुर रोड पर स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर की करतूत इस तरह हो गई है कि वह भारी-भरकम कमीशन के चक्कर में प्राइवेट पैथोलॉजी से सेटिंग करके जमकर पैसा कमा रहा है उसे मरीजों के सेहत में सुधार होने या उनके ठीक होने से कोई मतलब नहीं है एक मरीज का कहना है कि पानी सर से ऊपर जा चुका है एक डॉक्टर आए दिन मरीजो को कुछ चिन्हित पैथोलॉजी में भेज कर बाकायदा कमीशन लेते हैं मरीज के तीमारदार अपने परिजन को ठीक कराने के चक्कर में इसका विरोध नहीं कर पाते हैं जिसके कारण इस डॉक्टर का हौसला बढ़ा हुआ है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी के अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश जायसवाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी प्रकार की जांच मरीजों के लिए मुफ्त हैं, अगर इस तरीके के आरोप मरीज लगा रहे हैं तो इसकी जांच कराई जाएगी और आरोप सही पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया जाएगा।