प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के सूत्रों के द्वारा उत्तर प्रदेश का सबसे चर्चित जिला
प्रतापगढ़ बन गया है अपराधियों का अड्डा
दरअसल जनपद प्रतापगढ़ के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लगभग 300फरियादियों ने पत्र के द्वारा आपबीती सुनाया अब समझने वाली बात है कि जनपद में कानून की नहीं अपराधियों का ही बोलबाला है। योगी जी का अपराध मुक्त प्रदेश का सपना अधूरा लगता है। जनपद प्रतापगढ़ में आये दिन अवैधानिक कब्ज़ा. नशाखोरी. रिश्वतखोरी. क़त्ल. बहन बेटियों से अभद्रता करना. सेक्सरैकेट चलाना प्रथा जैसा हो गया है। शासन प्रशासन के साथ जनता भी बहुत ही ज्यादा त्रस्त है प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन करता है कि एक बार प्रतापगढ़ में आपराधिक गतिविधियाँ करने वालों की सफाई अभियान चलाया जाय