एसडीएम को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
सहारनपुर–दमदार 24 न्यूज
_सहारनपुर_
एसडीएम को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार।
सहारनपुर की नकुड SDM संगीता राघव को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि अभियुक्त के द्वारा कृषि मंत्री का पीए बनकर बहुत से अधिकारियों को फोन किए गए हैं कुछ दिन पूर्व सहारनपुर जनपद के गांव बीनपुर के प्रधान हरेंद्र सिंह से 15 हजार रूपए लेकर एसडीएम को काम करानें के लिए फोन किया था आरोपी ने अपने आप को मंत्री का पीए संजय सिंह देवरिया के नाम से फोन किया था
जिसके पास से 11 सिम बरामद हुए हैं वह सिम भी बरामद हुआ है जिससे इसने SDM नकुड संगीता राघव को फोन किया था और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था यह गोरखपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और इसके ऊपर गोरखपुर में 23 से अधिक मुकदमे दर्ज है साथ ही गोरखपुर से 15000 का इनाम घोषित था तो वही सहारनपुर पुलिस ने भी 25000 का इनाम घोषित किया था गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम संजय सिंह बताकर एसडीएम को धमकी दी थी जबकि आरोपी का नाम चांदनी उर्फ चंदन है ट्रेनों में मांगने खाने का काम करता है।
एसपी देहात सागर जैन के साथ वन टू वन रित्विक रमन
संवाददाता, सहारनपुर