उत्तर प्रदेशताजा खबर
आज दिनांक-15.07.2024 को आगामी श्रावण मास/कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत

आज दिनांक-15.07.2024 को आगामी श्रावण मास/कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त गंगानगर तथा सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी, थरवई एवं हण्डिया द्वारा थाना झूंसी ,सरायइनायत, उतरांव, हण्डिया रूट पर कांवरियों के सुरक्षित/सुगम काँवड़ यात्रा के दृष्टिगत आवागमन हेतु रूट व्यवस्था का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।