बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा हुआ फ़ैल
जनता के रक्षक बने भक्ष
कंधई थाने का सिपाही किया हद पा
पड़ोस में झगड़े का निस्तारण करने आई पुलिस ने पकड़ा युवती का हाथ
मामला जनपद प्रतापगढ़ के कंधई थाना अंतर्गत कस्तूरी पुर से सम्बंधित है जहाँ दो पक्ष के विवाद की सूचना पर पहुंची कंधई पुलिस का सिपाही अनिल बगल के घर के अहाते में बैठी अपने मामा के घर आयी 15वर्षीय युवती की कलाई पकड़ मार पीट करते हुए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए ज़बरन थाने पर ले जाने की बात करने लगा सिपाही की इस कृत्य का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग पुलिस पर तरह-तरह की सवालिया टिप्पणियां कर रहे हैंl