ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष समेत पट्टी इकाई का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष समेत पट्टी इकाई का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
पट्टी। रविवार को पट्टी कस्बे के ब्लॉक सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पट्टी इकाई के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन में जिला अध्यक्ष रंजन त्रिपाठी समेत पट्टी इकाई के पदाधिकारी ने शपथ लिया।
रविवार को पट्टी ब्लॉक सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने जिला अध्यक्ष समेत नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में पत्रकारिता करना एक ध्रुव कार्य है फिर भी जिन कठिनाइयों का सामना करते हुए पत्रकार निर्भीक होकर खबरें लिख रहे हैं वह निश्चित है ही अपने में एक अलग मिसाल है। समस्याएं ग्रामीण अंचल में रहने वाले पत्रकारों को होती है और इन्हें देखने वाला कोई भी नहीं होता। कार्यक्रम को एसडीएम तनवीर अहमद, क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय, ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल मौजूद रहे।