सहारनपुर–दमदार 24 न्यूज
सहारनपुर
फर्जी लूट का पुलिस ने किया खुलासा एक गिरफ्तार 145000 रुपये बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने स्वतंत्र माक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फील्ड ऑफिसर द्वारा लूट की झूठी सूचना देकर स्वतंत्र माक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ₹155000 हड़पने का खुलासा किया है। पुलिस ने एक अभियुक्त विकास सैनी को नल्हेड़ा गुर्जर से बालपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 145000 रूपए, एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
बाइट -अभिमन्यु मांगलिक एसपी सिटी।।