सहारनपुर–दमदार 24 न्यूज
सहारनपुर
मिर्जापुर पुलिस को मिली सफलता।
थाना मिर्जापुर पुलिस ने 1 शातिर नशा तस्कर किया गिरफ्तार।
तस्कर के कब्जे से 468 ग्राम चरस बरामद।
तस्कर के कब्जे से एक थ्री व्हीलर बरामद जो तस्करी मे इस्तेमाल किया जाता था।
नशा तस्कर जावेद पुत्र जमील निवासी गाडा रोड ग्राम मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर को किया गिरफ्तार।
तस्कर को गाडा रपटा से पहले नौगांवा की ओर सडक से गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी मिर्जापुर बीनू चौधरी के कुशल नेतृत्व मे उपनिरीक्षक नवीन कुमार व भूपेश शर्मा की टीम ने किया गिरफ्तार।।