उत्तर प्रदेशताजा खबर
गौसनगर क्षेत्र में थोड़ी सी बरसात में नाला नाली डम्प भरा पानी

मानसून ब्रेकिंग प्रयागराज
गौसनगर क्षेत्र में थोड़ी सी बरसात में नाला नाली डम्प भरा पानी
आमजन एवं स्कूली बच्चों की बढ़ी फजीहत,संक्रमित बीमारी फैलने की बढ़ रही आंशका
हल्की सी बरसात में नगर निगम की खुली कलई
कागजों पर कार्यवाही पर धरातल पर बदहाल
नहीं सुनते जिम्मेदार
प्रयागराज जनपद के आज दिनांक 7 अगस्त 2024 को सुबह लगभग 6:30 बजे की 1 घंटे बारिश में गौसनगर गड्ढा कॉलोनी चेतन बॉयज के पास लगभग 5 फीट पानी भर गया जिससे आम जनमानस का काफी नुकसान हुआ नाले की सफाई न होने के कारण पानी ज्यादा भर रहा है जनता परेशान है वहीं लोगों इस समस्या को लेकर काफी आक्रोश हैं लेकिन अधिकारी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है
कृपया उच्च अधिकारी स्वत जनहित की कार्यशैली पर संज्ञान ले जिससे जनता की समस्या दूर हो सके ।