नगर पंचायत पट्टी द्वारा रत्तुपुर गांव में करोड़ों की लागत से बन रही गौशाला में हो रहा भारी भ्रष्टाचार

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कान्हा गौशाला योजना के अंतर्गत नगर पंचायत पट्टी द्वारा रत्तुपुर गांव में करोड़ों की लागत से बन रही गौशाला में हो रहा भारी भ्रष्टाचार एवं बरती जा रही अनियमितता
नगर पंचायत पट्टी के द्वारा कान्हा गौशाला योजना के तहत नगर से 15 किमी दूर परसनी ग्राम सभा के रत्तुपुर गांव में गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है । उक्त गौशाला के निर्माण में ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत गुणवत्तविहीन सामग्री का उपयोग किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है । स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में पीले ईंट, आउटडेटेड सीमेंट, तथा जंग लगी पुरानी सरिया द्वारा किया जा रहा है । इसी क्रम में बनाई गई बाउंड्री वॉल अभी से टूटने लगी है तथा बिल्डिंग एक बरसात भी झेल पाने की स्थिति में नहीं है और किसी गंभीर हादसे का इंतजार कर रही है । ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त गौशाला के निर्माण हेतु चारागाह की जमीन ग्रामसभा ने नगर पंचायत को दी थी किंतु गौशाला का निर्माण तालाब की भूमि पर कर लिया गया है जिससे ग्रामीणों को जलनिकासी में भी समस्या आ रही है तथा जलभराव की स्थिति है । सूत्रों ने इस विषय पर फोटो विडियो सहित तमाम साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं । जल्द ही हमारी टीम इस विषय पर जमीनी हकीकत की पड़ताल करेगी ।