उत्तर प्रदेशताजा खबर

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये शिकायतकर्ताओं की सुनी समस्याएं

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये शिकायतकर्ताओं की सुनी समस्याएं

एम. ए. सिद्दीकी ब्यूरो चीफ दमदार 24 न्यूज़

प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता शनी यादव निवासी होशियारपुर ने शिकायत किया कि ग्राम होशियारपुर का गाटा संख्या 660 जो चकमार्ग के खाते में दर्ज है और चकमार्ग मौके पर खाली है, प्रार्थी व अन्य लोगों को आने जाने में असुविधा है, जनहित में चकमार्ग को बनवाया जाये तथा मिट्टी डलवाना आवश्यक है इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी बाबा बेलखरनाथधाम को निर्देशित किया है कि रास्ते का निर्माण करायें, राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन कराया जा चुका है आख्या उपलब्ध करायें। शिकायतकर्ता दूधनाथ निवासी आशापुर ने शिकायत किया कि प्रार्थी से पप्पू मोदनवाल ने कोई बैनामा नही कराया है और प्रार्थी की भूमि को जबरन कब्जा कर लिया, प्रार्थी ने कई बार जमीन/मकान खाली कर देने को कहा परन्तु पप्पू मोदनवाल खाली नहीं कर रहा है तथा आमादा फौजदारी होता है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने एसओ जेठवारा को निर्देशित किया है कि यदि बैनामा इत्यादि नही हुआ है तो विपक्षी द्वारा उसका उपयोग करने का अधिकार नहीं है उचित कार्यवाही करें। इसी प्रकार जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अन्य प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button