जिलाधिकारी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों के साथ की बैठक
जिलाधिकारी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों के साथ की बैठक
जनपद में 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाया जायेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान-जिलाधिकारी
एम. ए.सिद्दीकी ब्यूरो चीफ दमदार 24 न्यूज
प्रतापगढ़ शासन के निर्देश पर आगामी 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलाए जाने वाले स्वच्छता की सेवा-2024 अभियान को सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कल सायंकाल कैम्प कार्यालय सभागार में समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत, जिला पंचायत राज विभाग के अधिकारी सहित एडीओ पंचायत के साथ बैठक कर अभियान की सफलता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छता अभियान को बढ़ाना देने के उद्देश्य से लोगो में जन जागरूकता लाए तथा अभियान के साथ जोड़कर श्रमदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अभियान अवधि के दौरान सभी शहरी स्थानीय निकायों के अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि इस अभियान सार्वजनिक भागीदारी में वृद्धि के साथ स्कूलों, मोहल्लों, स्वच्छ वातावरण समितियों तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सफाई मित्रो की भागीदारी लेते हुए अच्छे कार्य करने वाले लोगो को पुरस्कृत किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की भागीदारी के तहत लोगो को अभियान के साथ जोड़े तथा सम्पूर्ण स्वच्छता के प्रति उन्हें प्रेरित करें साथ ही सफाई कार्मिको व अन्य सफाई से जुड़े कार्मिके के स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाए। इसी प्रकार से ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो को भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सार्वजनिक स्थानों, समस्त कार्यालयों, संस्थागत भवनों, वाणिज्य और प्रमुख बाजार क्षेत्रो, शैक्षिक संस्थानो, पार्क, संरक्षित क्षेत्रो, टेकिंगऔर शिविर स्थलों, जल निकायो, तालाबों, पर्यटन स्थलो, धार्मिक और अध्यात्मिक स्थलो, विरासत वाले क्षेत्रो में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई मित्र सुरक्षा शिविरों पर सफाई मित्रो की स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं तक पहुंत तथा पी0पी0ई0किट और सुरक्षा गियर का वितरण, सामाजिक कल्याण लिंकेज और सफाई मित्रो तथा उनके परिवारों का पंजीकरण सुनिश्चित कराए जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत सफाई मित्रों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाए। नगरीय व मलिन बस्तियों की गहन सफाई के साथ ही तालाबों सफाई और सुन्दरीकरण, प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत बनाना, नगरीय क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रो, गंगा किनारे घाटो सफाई व संरक्षण, विरासत क्षेत्रो की सफाई व संरक्षण, विभिन्न ढाबा, होटलों तथा मैरिज लान, स्वास्थ्य केन्द्रो आदि क्षेत्रो में सफाई और स्वच्छता अभियान के तहत सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के दिशा निर्देशो का अक्षरशः पालन करते इसके सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठाया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने कहा कि कोई ग्राम पंचायत स्वच्छता से छूटने न पाये और सभी एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि जो भी गतिविधियां स्वच्छता को लेकर की जायें उसकी फोटो पोर्टल पर समय से अपलोड करें। स्वच्छता की सेवा अभियान की *समय-समय पर निगरानी करते रहें। उन्होने कहा कि सभी लोग स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाए तथा लोगो में भी इसकी आदत डालने के लिए* *इसके महत्व के बारे में जागरूक करें। उन्होंनें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि अभियान के तहत स्कूलों में भी विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित कर बच्चों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए*
*इसी प्रकार जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक में सामुदायिक शौचालय एवं व्यक्तिगत शौचालय के सम्बन्ध में जानकारी ली और निर्देशित किया कि जितने भी कार्य शौचालय के पूर्ण कर लिये गये है उसकी रिपोर्ट खण्ड प्रेरक ली जाये। एडीओ पंचायत को निर्देशित किया गया कि जितने भी सफाई कर्मी ग्राम पंचायत में लगे है उनसे निरन्तर साफ-सफाई का कार्य कराया जाये अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाये। उन्होने पंचायत भवन के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे, ईओ नगर पिलका/नगर पंचायत, एडीओ पंचायत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें*