उत्तर प्रदेशताजा खबर

मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री ने राजकीय बाल गृह परिसर का किया निरीक्षण

मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री ने राजकीय बाल गृह परिसर का किया निरीक्षण

मा0 मंत्री जी ने पोषण माह के अन्तर्गत आँगनबाड़ी केन्द्र की गर्भवती लाभार्थी नन्दनी एवं सपना की गोदभराई एवं शिशु गृह की बच्ची प्रकृति सहित आयुषी का अन्न प्रासन करते हुए शुभाशीष दिया

मा0 मंत्री ने बाल गृह परिसर में पौध रोपण भी किया

जनपद प्रयागराज
मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार श्रीमती सावित्री ठाकुर ने शनिवार को राजकीय बाल गृह परिसर का निरीक्षण किया गया। मा0 मंत्री जी ने पोषण माह सितम्बर, 2024 के अन्तर्गत आँगनबाड़ी केन्द्र की गर्भवती लाभार्थी नन्दनी एवं सपना की गोदभराई एवं शिशु गृह की बच्ची प्रकृति सहित आयुषी का अन्न प्रासन अपने हाथों से किया गया और शुभाशीष दिया गया।
मा0 मंत्री ने बाल गृह परिसर में ही ‘एक वृक्ष माँ के नाम‘ समर्पित करते हुए (औषधि वृक्ष) मेडिकल प्लांट नीम का रोपड़ किया गया। तदोपरान्त मा0 मंत्री महोदया ने बाल गृह शिशु का भ्रमण कर संस्था में आवासित बच्चों की शिक्षा एवं खानपान व्यवस्था की जानकारी ली गई। संस्था में आवासित नवजात शिशुओं को गोद में लेकर प्यार व दुलार किया गया और उपस्थित स्टाफ को बच्चों की उचित देखरेख और आत्मीयता से पालन पोषण हेतु प्रोत्साहित किया गया।
मंत्री महोदया द्वारा राजकीय बाल गृह बालिका में बालिकाओं से भेंट करी गई और उनकी दिनचर्या व शिक्षण की जानकारी ली गई। बालिकाओं द्वारा निर्मित हस्त उत्पाद का अवलोकन किया गया तथा किये जा रहे नवाचार को सराहा गया। हस्तशिल्प वस्तुओं को समृति स्वरुप मा0 मंत्री महोदया को भेंट किया गया।
राजकीय महिला शरणालय में भ्रमण के दौरान मा0 महोदया द्वारा महिलाओं के बीते जीवन की जानकारी ली गई और अग्रिम जीवन हेतु मार्गदर्शन किया गया और उनके बच्चों को दुलार दिया गया।
मा0 मंत्री महोदया द्वारा महिला एवं बाल विकास के समस्त अधिकारियों को विभागीय योजनाओं को जनपद स्तर पर और अधिक प्रभावी ढ़ंग से क्रियान्वित करने के निर्देश देते हुए मा0 प्रधानमंत्री जी की अपेक्षाओं पर योजनाओं को लाभार्थियों के हित में मूर्तरुप में लाने के लिए और बेहतर करने हेतु मार्गदर्शन किया गया।
इस अवसर पर मा0 मंत्री महोदया के साथ, राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्या अनिता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति अखिलेश मिश्रा, सदस्य बाल कल्याण समिति अरविन्द कुमार, प्रोटोकाल अफसर अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय सुदामा वर्मा, शहर बाल विकास परियोजना अधिकारी संजीता सिंह व ओ0पी0 यादव, थानाध्यक्ष खुल्दाबाद, ए0सी0पी0 ट्रैफिक, सहायक अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर राकेश कुमार चौरसिया व समस्त संस्थाओं के प्रभारी अधीक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button