अपराधताजा खबर

स्लग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ऊधमसिंहनगर पुलिस के नशीली दवाएं बरामद किए जाने की कुमायूं परिक्षेत्र की अबतक सबसे बड़ी बरामदगी

उत्तराखंड __

स्लग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ऊधमसिंहनगर पुलिस के नशीली दवाएं बरामद किए जाने की कुमायूं परिक्षेत्र की अबतक सबसे बड़ी बरामदगी

स्थान सितारगंज

रिपोर्ट अजय गुप्ता खटीमा जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखंड

एंकर/वीओ उत्तराखंड राज्य में जिला ऊधमसिंहनगर के अब तक चार्ज सभालने वाले तेजतर्रार कर्मठ और ईमानदार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र के आदेशानुसार नशीले पदार्थो के तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में कार्यवाही करते हुए उधम सिंह नगर पुलिस ने ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। नशीली दवाओं को बरामद करने में कुमायूं परिक्षेत्र की उधम सिंह नगर की पुलिस के द्वारा यह कार्यवाही अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। तेजतर्रार कर्मठ और ईमानदार नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्र का स्पष्ट कथन है कि या तो अपराधी जनपद में अपराध करना छोड़ दें या जनपद उधम सिंह नगर से भाग जाएं अपराधियों के लिए जिले में कोई भी जगह नहीं है और ना ही पुलिस किसी भी तरीके से अपराधियों के साथ नर्मी से पेश आने वाली है। उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा एक लाख तिरेपन हजार एक सौ छहत्तर नशीले कैप्सूल, पांच हजार नौ सौ उननचास इंजेक्शन और सत्तावन हजार पचास नशीले टैबलेट्स बरामद कर दो शातिर नशा तस्करों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जो एक प्रशंसनीय और सराहनीय कार्य है।
तेजतर्रार कर्मठ और ईमानदार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए एएसपी व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सितारगंज और स्थानीय पुलिस संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25 और 26 सितंबर सन 2024 को कोतवाली सितारगंज
क्षेत्रान्तर्गत सिसैया कस्बे में राजेश मेडिकल स्टोर और मेडिकल स्टोर के सामने बने दुमंजिले मकान के कमरे से एक अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र महेंद्र पाल सिंह निवासी ग्राम मखवारा थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष, दूसरा अभियुक्त हरपाल सिंह पुत्र महेंद्र पाल सिंह निवासी ग्राम मखवारा थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र 30 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और संबंधितों के विरुद्ध एफ आई आर नंबर 129 बटा 2022 धारा 147 बटा 323 बटा 504 बटा 506 भारतीय दंड विधान चालानी कोतवाली सितारगंज में पंजीकृत कर लिया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में भूपेंद्र सिंह बृजवाल निरीक्षक कोतवाली सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर, उप निरीक्षक राजेश पांडे प्रभारी ए एन टी एफ उधम सिंह नगर, औषधि निरीक्षक नीरज कुमार जनपद उधम सिंह नगर, उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी ए एन टी एफ उधम सिंह नगर, उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी सड़कडा कोतवाली सितारगंज, हेड कांस्टेबल 06 2 भुवन पांडे एएनटीएफ उधम सिंह नगर, कांस्टेबल 452 गणेश पांडे एएनटीएफ उधम सिंह नगर, कांस्टेबल 784 दिनेश चंद ए एन टी एफ उधम सिंह नगर, कांस्टेबल 120 विनोद खत्री एएनटीएफ उधम सिंह नगर, कांस्टेबल 164 संतोष रावत एएनटीएफ उधम सिंह नगर कांस्टेबल 531 कंचन चौधरी ए एन टी एफ ऊधमसिंह नगर, कांस्टेबल 453 चंद्रप्रकाश कोतवाली सितारगंज और कांस्टेबल 04 तरूण चौधरी कोतवाली सितारगंज शामिल रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button