उत्तर प्रदेशताजा खबर
उद्यान विभाग में कृषकों को सब्जी बीज का निःशुल्क किया गया वितरण
उद्यान विभाग में कृषकों को सब्जी बीज का निःशुल्क किया गया वितरण
प्रतापगढ़ निदेशालय से नामित कम्पनियों द्वारा उद्यान कैम्पस कार्यालय में मेला लगाया गया जहां पर एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, गंगा के तटवर्तीय क्षेत्र में औद्यानिक विकास की योजना (नमामि गंगे) एवं औद्यानिक विकास योजना (एस0सी0पी0) राज्य सेक्टर वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत सब्जी बीज का निःशुल्क वितरण किया गया जिसमें लगभग 150 कृषकों द्वारा स्वेच्छा से कम्पनी का चयन कर सब्जी बीज (लौकी, तरोई, टमाटर, पातगोभा, फूलगोभी) प्राप्त किया गया। जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने कृषकों को निःशुल्क सब्जी बीज का वितरण किया