
उत्तराखंड
जिला उधम सिंह नगर खटीमा में आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता
दमदार 24 न्यूज़ संवाददाता सुरेंद्र शुक्ला की खास रिपोर्ट
दरअसल खटीमा क्षेत्र के अलावर्दी गांव में आबकारी विभाग ने मारा छापा
आबकारी टीम द्वारा अलावर्दी गांव में दबिश देकर चंबू सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी अलविर्दी को गांव के पास अवैध 25 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आवकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकद्दमा पंजीकृत किया गया। आवकारी टीम में आवकारी निरीक्षक लालू राम, उप आवकारी निरीक्षक महेश सिंह राणा व जगदीश कुमार, सिपाही नितेश भारद्वाज, सिपाही दीपक चंद व पंकज जोशी मौजूद रहे।