उत्तर प्रदेशताजा खबर

पुलिस ने दिखाई तत्परता चोरों को न पकड़ कर दूसरा मुकुट पुजारी को देकर हनुमान जी को किया समर्पित

कौशाम्बी __

पुलिस ने दिखाई तत्परता चोरों को न पकड़ कर दूसरा मुकुट पुजारी को देकर हनुमान जी को किया समर्पित

दमदार 24न्यूज़ _

कौशांबी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव निवासी अशोक सिंह पुत्र स्वर्गीय बलराम सिंह पीड़ित और गांव के पवन सिंह पुत्र स्वर्गीय कामता प्रसाद व महंत सिंह स्वर्गीय चुन्नीलाल सिंह तीनों लोग मिलकर गांव में भैरव बाबा के बगल में उपरोक्त लोगों ने बजरंगबली की मूर्ति रख करके मंदिर का निर्माण 2021 में किया था गांव के दीपू पुत्र स्वर्गीय भोला द्विवेदी ने 2021 में बजरंगबली महाराज के लिए 120 ग्राम चांदी का मुकुट बनवाकर श्री हनुमान जी के चरणों में समर्पित किया था मंदिर के पुजारी ने समर्पित किए गए चांदी के मुकुट को श्री हनुमान जी के सिर पर मुकुट को बाध दिया था ।24 अक्टूबर 2024 को शाम के समय लगभग 7:00 बजे पवन कुमार ने पूजा पाठ करके मंदिर में ताला लगाकर अपने घर चले गए थे।रात लगभग 12 और 1:00 बजे के बीच कोई अज्ञात हनुमान मंदिर में गया और लोहे के दरवाजे में लगा ताला तोड़ करके हनुमान मंदिर से अज्ञात चोर श्री हनुमान जी के सिर से मुकुट को चोरी कर मुकुट को उठा ले गया। 26/10/2024 को सुबह लगभग 6:00 बजे गांव के लोग हनुमान मंदिर का ताला टूटा देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों ने पुजारी को अवगत कराया की मंदिर से गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने श्री हनुमान जी के सिर से मुकुट को चुरा ले गए हैं। पीड़ित ने काफी खोजबीन किया। इधर-उधर पता लगाया परंतु श्री हनुमान जी के मुकुट का कोई पता नहीं चल सका पीड़ित ने 26 अक्टूबर 2024 को स्थानीय थाना पश्चिम शरीरा में लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पश्चिम शरीरा पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी। जब हनुमान मंदिर के पुजारी और पीड़ित अशोक कुमार सिंह से फोन पर वार्तालाप किया गया तो हनुमान जी के मंदिर के पुजारी पीड़ित ने बताया कि पुलिस वालों ने चांदी का दूसरा मुकुट दे दिया है अब पुलिस कहां से पाया यह मुझे नहीं बताया गया हालांकि पीड़ित ने यह भी बताया कि जो हनुमान जी के सिर पर मुकुट बंधा था वह मुकुट नहीं है उससे मुकुट भारी है और उससे अच्छा भी है अभी असमंजस का विषय बना हुआ है कि जब हनुमान जी का पुराना मुकुट नहीं है तो दूसरा पुलिस मुकुट कहां से पाई और किस चोर को गिरफ्तार किया यह खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button